---Advertisement---

भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने भरा नामांकन, सीएम मोहन यादव बोले- अबकी बार छिंदवाड़ा पार, शिवराज ने कहा, कांग्रेस का विसर्जन तय

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में जनसभा और नामांकन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भगवान राम और कृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं। भाजपा में आने वाले लोग दूध में शक्कर जैसे मिलते जा रहे हैं। यह आनंद हमारे बीच में है।
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जिन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई और वह राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हो गए। इस जगह को गौरवान्वित किया। हमारे ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्हें जहां भी खड़ा कर दो वहां पर दम से अपना चुनाव लड़ने जाते हैं। भाजपा एकमात्र पार्टी है जो दुनिया में अपने कार्यकर्ताओं के लिए जानी जाती है।
सीएम यादव ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं, अपने सामने एक ऐसा इतिहास बनते देख रहे हैं। उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दुनिया में बताया कि अपनी भी सरकार बन सकती है, उन्होंने यह कर दिखाया और नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी को उससे भी आगे ले जा रहे हैं। कभी कोई कल्पना कर सकता था कि अपने बलबूते पर 2014 में उन्होंने पूरी मेजोरिटी से सरकार चलाई।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश वाले तो और आगे है, जब 2014 में 27 सीट जीते, 2019 में 28 जीते और अबकी बार छिंदवाड़ा पार है। हम और आप मिलकर संकल्प करें। भोपाल की सीट तो वह सीट है जो जीत के नए रिकॉर्ड बना रही है। मुट्ठी बांधकर संकल्प करें, एक-एक कार्यकर्ता जब तक आखिरी वोट नहीं डल जाए, हम शांति से नहीं बैठेंगे।
सभा के बाद पूर्व महापौर और भोपाल संसदीय सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य विधायकों की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment