---Advertisement---

पीएम मोदी का एमपी में तूफानी दौरा, 19 को दमोह में सभा, भोपाल में 24 को रोड शो

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

एमपी। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहा है। उसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी में तूफानी दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सभा करने के साथ ही रोड शो भी करेंगे। खबरों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को दमोह लोकसभा सीट पर एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी शाम 4ः00 बजे दमोह से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में इमलाई में सभा करेंगे, तो वही 24 अप्रैल को प्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो है। जहां वे भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में तथा एमपी में भाजपा का प्रचार करेंगे। सागर में भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े तथा बैतूल में भी पीएम मोदी सभा को संबोधित कर सकते है, हालाकि उनका यह दौरा अभी प्रस्तावित है।
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पूरी 29 सीटों पर जीत का संकल्प लेकर चल रही है। बता दें कि 2019 के लोकसभा के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे है और एमपी के 28 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज किए थे। महज छिदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विजयी हुआ था। इस बार भाजपा छिदवाड़ा लोकसभा सीट भी जीतने के लिए पूरी तैयारी में लगी हुई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment