---Advertisement---

रीवा के बोरवेल में 5 साल के मंयक की मौत का जिम्मेदार गिरफ्तार

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। जिले के जनेह थाना अंतर्गत मनिका गांव में 24 घंटे पूर्व जिस खेत के बोरवेल में 5 साल के मयंक आदिवासी की लाश निकाली गई, उसमें पुलिस ने एक्शन लेते हुए खेत एवं बोरवेल मलिक बृजेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। खेत मालिक के खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्यवाही पुलिस कर रही है। एसपी विवेक सिंह ने की गई कार्रवाई के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खेत में खुला बोरवेल छोड़ने वाले बृजेंद्र मिश्रा को मृतक बच्चे के परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

45 घंटे चला था रेस्क्यू

ज्ञात हो कि जनेह थाना अंतर्गत मनिका गांव में 5 साल का मयंक आदिवासी खेत के खुले बोरवेल में समा गया था। उसको बचाने के लिए पूरा प्रशासन तंत्र तकरीबन 45 घंटे तक जुटा रहा। इसके बाद भी बच्चे की जान नहीं बच पाई और बच्चे का शव बोरवेल से रविवार की दोपहर निकला गया। इसे लापरवाही मानते हुए खेत मालिक के खिलाफ शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। तो वही दोषी खेत एवं बोरवेल मालिक के खिलाफ दर्ज अपराध तहत गिरफ्तार किया है। एसपी विवेक सिंह ने कहा कि जिले में अगर इस तरह के खुले बोरवेल जिस भी मालिक के है वे बोरबेल को सुरक्षित करने की व्यवस्था करें अन्यथा शिकायत मिलने पर संबंधितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा और गिरफ्तारी की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment