मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर रविवार की अलसुबह तकरीबन 5 बजे बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाई है। बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चलाई गई गोली की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। जंहा घटना को लेकर जांच कर रही है वही सलमान खान के घर की सुरक्षा को बढ़ाया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत बाइक सवार बदमाशों ने सलमान खान के घर के बाहर अल सुबह तीन राउंड गोलियां चलाई है और इसके बाद फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को अपने कब्जे में लेकर गोली चलाने वाले लोगों के संबंध में जानकारी ले रही है।
बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी
ज्ञात हो की सलमान खान को बिश्नोई गैंग के द्वारा पूर्व में भी धमकी दी गई थी। जिसके चलते उनके घर के बाहर की गई फायरिंग में पुलिस बिश्नोई गैंग पर भी आशंका जाहिर कर रही है और माना जा रहा है कि बाइक सवार शूटर बिश्नोई गैंग के हो सकते हैं। ज्ञात हो कि सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों की चलते उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गई ह।