---Advertisement---

करण जौहर ने ‘धड़क 2’ का किया ऐलान, स्टार कास्ट और रिलीज डेट से उठा पर्दा

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

करण जौहर ने ‘धड़क 2’ का आधिकारिक एलान कर दिया है। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी फिल्म में लीड भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा शाजिया इकबाल ने संभाला है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर फिल्म का आधिकारिक एलान किया है। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है। इसमें फिल्म का एक टीजर वीडियो साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘यह कहानी है थोड़ी अलग, क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी-जात अलग थी…खतम कहानी’। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर देखकर लग रहा है कि किसी दुख भरी कहानी पर आधारित होगी। शुरुआत में खून से लिखा आता है, ‘एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी’। बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘जो सपना तुम देख रही हो विधि, उसमें मेरे लिए कोई जगह नही है।’ जवाब मिलता है, ‘तो फिर तुम ही बता दो नीलेश कि इन फीलिंग्स का क्या करूं?’ गाना चलता है, ‘दुनिया अलग है मेरी तुम्हारी- कैसे मिलेंगे आग और पानी’।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment