बॉलीवुड। मुंबई में ड्रग्स को लेकर न सिर्फ चर्चा रहती है बल्कि पिछले कई वर्षों से ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड चर्चा में बना हुआ है, लेकिन इस बार ड्रग्स स्कैन का मामला सामने आया है। जंहा एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ड्रग्स स्कैन का शिकार होने से बाल बाल बच गई। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके उस पल का हाल बंया किया है। उनका कहना था कि उनके साथ स्कैन हुआ। उन्होने बताया कि उनके पास एक फोन आया था और फोन करने वाले ने खुद को अधिकारी बता कर उन्हे धमकी देते हुए कंहा कि वे ड्रग्स का आर्डर की है।
बताया इस तरह का हाल
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर की है उसमें फोन आने वाले पाल को शेयर करते हुए बताया है कि बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा। संबंधित व्यक्ति ने फोन करके खुद को दिल्ली कस्टम से बोलने की बात किया और धमकी देते हुए कहा कि मैं गैर कानूनी तरीके से ड्रग्स का आर्डर की हूं, यह सुनकर वे दंग रह गई और इसके बाद फोन करने वाला व्यक्ति उनका आधार कार्ड नंबर मांगने लगा।
लोगो को किया सचेत
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि लोग पहले फोन करके धमकाते और डराते हैं और फिर बड़ी रकम लेने की कोशिश करते हैं। उनके द्वारा पोस्ट किए जाने के पीछे यही कारण है कि लोग इस तरह की बातों में मत फंसे और ना ही इनकी बातों में आए अन्यथा वे डरा धमकाकर पैसों की वसूली करने के लिए अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवाने को मजबूर कर देते है।
आलिया की मां सोनी राजदान ने पोस्ट में बताया है कि वह फिर कैसे बच पाई। उन्होने बताया कि फोन करने वाले को उन्होने कंहा कि वे पूरी डीटेल ले कर देगी और फोन रख दिया। जिसके बाद फोन नही आया, लेकिन यह डरावना एक्सपीरियंस रहा।