---Advertisement---

भिड़ू बोलकर जैकी श्रॉफ की नकल नहीं कर पाएंगे लोग? दिल्ली हाईकोर्ट में एक्टर ने लगाई याचिका

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी पहचान और प्रचार से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है। इसके लिए अभिनेता ने अदालत का रुख किया है। जैकी श्रॉफ ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक की है। बिना अनुमति के कोई भी अभिनेता के नाम, फोटो, उनकी आवाज और यहां तक कि ‘भिडू’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। ऐसा करने वाली विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ जैकी श्रॉफ ने याचिका दायर की है। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने आज मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। वहां उन्होंने याचिका दायर कर अपनी तस्वीरों, आवाज, नाम और ‘भिडू’ शब्द पर सुरक्षा की मांग की है। ऐसे में अगर कोई जैकी श्रॉफ की नकल करना चाहेगा और ऐसा करते हुए ‘भिडू’ बोलेगा तो उसे पहले बाकायदा इजाजत लेनी होगी।

इस याचिका के जरिए जैकी श्रॉफ ने कहा कि वे अपने नाम, तस्वीरों और आवाज और व्यक्तित्व से जुड़ी अन्य विशिष्ट चीजों पर संरक्षण चाहते हैं, जिससे कोई तीसरा पक्ष इनका अनधिकृत इस्तेमाल न कर सके। इससे आम जनता के बीच भ्रम पैदा करने और धोखा देने की संभावना है। न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने मंगलवार को अभिनेता के मुकदमे पर समन जारी किया। साथ ही कहा कि वे मामले पर कल विचार करेंगे।

अनिल कपूर और बिग बी भी मांग चुके हैं सरक्षण

जैकी श्रॉफ से पहले, यह अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर भी अपने बात करने स्टाइल आदि पर इस तरह का संरक्षण मांग चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अभिनेता अनिल कपूर के नाम व व्यक्तित्व से जुड़ी चीजों के अनधिकृत उपयोग पर रोक लगाई। इससे पहले वर्ष 2022 में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज और तस्वीरों के अवैध इस्तेमाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment