मुंबई। जो ताजा खबरें आ रही है उसके तहत राजकुंद्रा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी के नाम जुहूं में स्थित फ्लैट को न सिर्फ सीज कर दिया है बल्कि राजकुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति को जप्त कर लिया है। ईडी की इस कार्यवाही से शेट्टी परिवार में खलबली है तो वहीं बॉलीवुड में भी हलचल हो गई है।
खबरों के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है और गुरुवार को राज कुंद्रा के संपत्ति की जप्ती की है। इतना ही नहीं ईडी ने राज कुंद्रा की अन्य संपत्ति की भी जानकारी ले रही है। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि पुणे में एक आवासीय बांग्ला और राज कुंद्रा के नाम पर इक्विटी शेयर की भी जानकारी मिली है।
इस तरह का है मामला
खबरों के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की, आरोप है कि राजकुंद्रा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जनता से बिटकॉइन के रूप में प्रतिमाह 10 प्रतिशत रिटर्न के झूठे वादे करके काफी मात्रा में धन संग्रह किया था। ईडी की जांच में पता चला है कि राज कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फॉर्म स्थापित करने के लिए बिटकॉइन घोटाले के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित से 285 बिटकॉइन मिले थें। इस मामले की जांच कार्रवाई अब ईडी कर रही है।