---Advertisement---

जशपुर बना विमानन प्रशिक्षण का नया केंद्र, युवाओं को मिलेगा पायलट बनने का अवसर

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के आगडीह हवाई पट्टी में विमान उड़ान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को करियर निर्माण के लिए हर संभव संसाधन और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब जशपुर केवल पर्यटन का केंद्र नहीं, बल्कि विमानन प्रशिक्षण का नया हब भी बन रहा है।

रायपुर के थ्री सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स को पहली बार जशपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 100 कैडेट्स को सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस एसडब्ल्यू-80 विमान से प्रशिक्षण मिलेगा, जो 20,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। फिलहाल उड़ान 1,000 फीट तक सीमित है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैडेट्स को जशपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाए। उन्होंने कहा कि एनसीसी एयर विंग के सी सर्टिफिकेट में उच्च ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले कैडेट्स एयरफोर्स इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।

प्रशिक्षु नितेश प्रजापति और प्रांशु चौहान ने कहा कि जशपुर का स्वच्छ वातावरण और क्लियर एयर ट्रैफिक उड़ान प्रशिक्षण के लिए अनुकूल है। यह कार्यक्रम युवाओं को पायलट बनने के सपने को साकार करने में मदद करेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment