---Advertisement---

जो दूल्हा असिस्टेंट मैनेजर बता कर करने जा रहा था शादी, वह निकला वेटर, फिर हुई ऐसी खातिरदारी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

कोरबा। छत्तीसगढ़ कोरबा के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दादूराम नमक दूल्हा यहां रहने वाले एक परिवार के यहां शादी करने के लिए आया हुआ था और जब दूल्हे की सच्चाई सामने आई तो न सिर्फ लड़की पक्ष के लोग बल्कि वहां मौजूद अन्य सभी इतना आग बबूला हो गए की दूल्हे की पहले जमकर खातिरदारी किए और फिर उसे जूते की माला पहनाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिए।

खुद को बताया था असिस्टेंट मैनेजर

जानकारी के तहत दूल्हा दादूराम खुद को गुजरात के एक बड़े होटल का असिस्टेंट मैनेजर बताकर लड़की से शादी करने जा रहा था। जो जानकारी आ रही है उसके तहत व्हाट्सएप पर एक मैसेज लड़की वालों को मिल गया। जिससे दूल्हा दादू राम की पोल खुल गई। बताया जाता है कि वह गुजरात के सयाजी होटल में वेटर की नौकरी करता है जबकि वह खुद को असिस्टेंट मैनेजर बता रहा था। यह जानकारी लगते ही दुल्हन और उसके घर वालों की नाराजगी सातवें आसमान पर पहुंच गई और सभी ने मिलकर दुल्हे के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट एवं विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस अब दूल्हे को अपने साथ थाने ले गई और पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि जानकारी छिपकर अगर शादी किए जाने का मामला सही पाया जाता है तो दूल्हे के खिलाफ संबंधित धारा के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment