छत्तीसगढ़। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने तपती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिए हैं और स्कूल बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ राज्य की स्कूले 22 अप्रैल से 15 जून तक के लिए बंद की गई और बच्चों की छुट्रटी कर दी गई है।
टीचरों को जाना पड़ेगा स्कूल
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जो स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है उसके तहत बच्चों की छुट्टी रहेगी जबकि स्कूल टीचरों को स्कूल जाना पड़ेगा, हालांकि शालेय शिक्षक संघ के द्वारा मांग की गई हैं कि भीषण गर्मी का प्रभाव शिक्षकों पर भी पड़ेगा और ग्रीष्म कालीन अवकाश उन्हें प्रदान किया जाए। अपर सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा जो आदेश जारी किया गया है, उसमें स्पष्ट कंहा गया है कि टीचरों की छुट्टी नहीं की गई है और चुनाव कार्य आदेश का यथावत शिक्षक पालन करेंगे।