छत्तीसगढ़। राज्य के बस्तर जिले के बीजापुर में मतदान के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। जहां बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान सर्चिंग कर रहे सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ जाने से घायल हो गए। जानकारी के तहत भैरमगढ़ के चिक गांव के पास आईईडी ब्लास्ट हो गया और सर्चिंग कर रहे सीआरपीएफ के जवानों में सहायक कमांडेंट इस विस्फोट की जद में आ गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस तरह एक अन्य घटना में लांचर ब्लास्ट होने से एक जवान जख्मी हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के तहत घायल जवान आउटर पाउडर में तैनात था और वह चुनाव ड्यूटी में था
बस्तर लोकसभा में आते हैं आठ विधानसभा
जानकारी के तहत छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए जाना जाता है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा आती हैं। जिनमें से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकूट दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोटा, बस्तर, जगदलपुर विधानसभा को मिलाकर लोकसभा बनाई गई है।