गोदरेज फैमिली। देश के जाने-माने गोदरेज परिवार में अब बटवारा हो गया है। आजादी के पहले से गोदरेज परिवार का कारोबार एक साथ चल रहा था, आखिरकार 127 साल बाद अब अलग हो गया और बिजनेस के दो हिस्से हो गए। जानकारी के तहत इस ग्रुप की प्रॉपर्टी ग्रोथ 2.34 लाख करोड रुपए है और पांच कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है। गोदरेज परिवार का रियल एस्टेट से लेकर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तक का कारोबार अपने जड़े जमा हुए हैं तो वहीं अब यह कारोबार दो हिस्से में संचालित होगा।
जो जानकारी आ रही है उसके तहत शेयर बाजार में लिस्टेड गोदरेज फार्मिंग आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर गोदरेज के हिस्से में आई है। तो वही ग्रुप की लिस्टेड कंपनिया चचेरे भाई जमशेद और उनकी बहन स्मिता को बटवारें में मिली है। जानकारी के तहत इस परिवार ने एक समझौता साइन करने के बाद कारोबार में बंटवारा किया है।
देश के निर्माण में योगदान
बंटवारे के बाद नादिर गोदरेज ने इस संबंध में कंहा कि ताज की गोदरेज की स्थापना 1897 में की गई थी। स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए आर्थिक निर्माण में मदद करने के लिए यह कारोबार शुरू किया गया। उन्होंने कारोबार पर फोकस करने के साथ 30 विरासत को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहें। चचेरे भाई जमशेद गोदरेज का कहना है कि गोदरेज एंड बॉयज हमेशा राष्ट्र निर्माण के मजबूत उद्देश्यों से प्रेरित काम करता आ रहा है और आगे भी पारिवारिक समझौते के साथ इस कारोबार को आगे बढ़ने का काम करेंगे।