इंदौर। मध्य प्रदेश की चर्चित सीट इंदौर इस बार के चुनाव और मतगणना में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने जा रही। जहां इंदौर में भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार शंकर लालवानी इतिहास बनाने की ओर बढ़ रहे हैं और वे 10 लाख से ज्यादा वोटो से जीत कर भारत में अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। बताया जाता है कि इसके पहले गुजरात के नवाचार सीट पर भाजपा के सीआर पाटिल ने 6 लाख 89668 वोट से सबसे बड़ी जीत अपने नाम किए थे तो उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंदौर में बीजेपी के शंकर लालवानी आगे बढ़ गए है और वे 10 लाख वोटों के करीब पहुच रहे हैं।
नोटा ने तोड़े रिकॉर्ड
इंदौर में दूसरा बड़ा रिकॉर्ड नोटा बनाने जा रहा है। जहां नोटा को इंदौर में एक लाख से ज्यादा वोट मिल रहे हैं। जानकारी के तहत इंदौर में बीजेपी का प्रतिद्वंदी नोटा बन गया है, क्योंकि तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के संजय सोलंकी हैं, जबकि दूसरे नंबर पर नोटा एक लाख वोट लेकर मुकाबले में है। जानकारी के तहत नोटा भी नया कीर्तिमान रचा है। इसके पूर्व 2019 के चुनाव में बिहार के गोपालगंज सीट पर नोटा को सर्वाधिक वोट मिले थे और 51660 वोट नोटा अपने नाम किया था। इस रिकार्ड को अब इंदौर के लोगो ने तोड़ दिया है और 2024 के चुनाव में नोटा ने इंदौर में कीर्तिमान स्थापित करते हुए 1 लाख से ज्यादा वोट लेकर बीजेपी उम्मीदवार का प्रतिद्वद्वी बन गया है।ं