---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासत तेज, सरकार लाएगी सख्त कानून

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। राज्य के गृहमंत्री एवं डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने घोषणा की है कि विधानसभा के अगले सत्र में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रलोभन, लालच या धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

हाल ही में रायपुर और बिलासपुर में धर्मांतरण के आरोपों से माहौल गरमाया। बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आया। शिकायतकर्ता सागर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रगति नगर में किरायेदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास और अन्य लोग आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान को सील कर दिया, वहीं हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

रायपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया, जहां सरस्वती नगर में एक महिला और दो युवकों पर बंद कमरे में हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप लगा। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, जबकि घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने आरोपियों की पिटाई भी की।

सरकार का कहना है कि नया कानून धर्म की स्वतंत्रता को बनाए रखते हुए जबरन, लालच या प्रलोभन से होने वाले धर्मांतरण पर रोक लगाएगा, ताकि सामाजिक सद्भाव और धार्मिक स्वतंत्रता दोनों सुरक्षित रह सकें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment